बीकापुर। अनियंत्रित कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही अनियंत्रित मौत हो गई । यह भीषण सड़क दुर्घटना शनिवार की देर शाम बीकापुर कोतवाली कार्यालय के निकट हाईवे पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुल्तानपुर की दिशा से बेकाबू गति में आ रही सफेद रंग की नई कार ने कोतवाली कार्यालय के दक्षिण प्रमोद होटल के सामने उसी दिशा से आ रहे स्कूटी सवार को अचानक जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और उसको चला रहा स्कूटी सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिरकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक स्कूटी सवार राम अचल यादव उम्र 70 वर्ष पुत्र रामानंद यादव बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के सीका गांव का रहने वाला था। दुर्घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक को जीवन की आस में बीकापुर सीएचसी भेजा वहां पहुंचने पर डा. अजय सिंह ने मेडिकल परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। तथा पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई
Tags accident ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur स्कूटी सवार की अनियंत्रित मौत
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …