ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर कार चालक शिक्षक को बाहर निकाला
मिल्कीपुर। “जाको राखे साइयां मार सके न कोय“ यह कहावत एक शिक्षक के लिए चरितार्थ हो गई जब 20 फुट गहरे गड्ढे में कार गिरने के बावजूद भी शिक्षक के शरीर में खरोच तक नहीं आई। खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर शारदा सहायक नहर पुल के समीप एक कार सोमवार सुबह नीलगाय की टक्कर से अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी हालांकि कार पर सवार शिक्षक दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर कार चालक शिक्षक को बाहर निकाला। शिक्षक के परिजनों ने दुर्घटना में शिक्षक के बाल बाल बच जाने पर ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ही मोहम्मदपुर गांव निवासी शिक्षक ज्ञान धर दुबे अपनी कार से शिक्षिका पत्नी को उनके विद्यालय रेवली में छोड़कर अपनी ड्यूटी के लिए अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ओरवा जा रहे थे कि शारदा सहायक नहर की उत्तरी पटरी पर विनायकपुर के पास नीलगाय की टक्कर से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरे खड्ड में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए कार चालक शिक्षक को बाहर निकाला। कार चालक शिक्षक हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसे के वक्त कार में सिर्फ अकेले शिक्षक ही मौजूद था।