गोसाईगंज। फैजाबाद की तरफ से आ रही क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार हिमांशु गुप्ता की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार तेलियागढ़ निवासी हिंमाश कसौधन पुत्र संतोष कुमार कसौधन सुमित कुमार पुत्र जय प्रकाश गुप्ता फैजाबाद की तरफ से गोसाईगंज आ रहे थे कि थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा सिलोनी के पास अनियंत्रित क्रेटा कार एक पेड़ से टकरा गयी। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस के द्वारा परिवार के लोगों को सूचना दी गई और तत्काल घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिला अस्पताल ले जाते समय हिमांशु कसौधन कि रास्ते में मौत हो गई जबकि सुमित गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घरवालों से बातचीत करने पर पता चल कि सुमित की हालत अब ठीक है वहीं मृतक हिमांशु कसौधन के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है।
1