मिल्कीपुर। थाना क्षेत्र इनायतनगर के पटखौली बाजार में अयोध्या रायबरेली फोरलेन पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चाचा-भतीजा घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन में 3ः30 बजे कर्मडांडा गांव निवासी बाइक सवार मुकेश प्रजापति (25) पुत्र राजाराम और उसका भजीजा गोलू प्रजापति (16) पुत्र दिनेश प्रजापति घर से बारुन बाजार की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।
भीषण टक्कर के कारण बाइक के परखचे उड़ गए।दुर्घटना करने के बाद चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया।पुलिस ने गंभीरावस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने गंभीरावस्था होने के कारण मुकेश प्रजापति को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।सड़क दुर्घटना के तुरन्त बाद मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक देवव्रत यदुवंशी ने बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।