आरोपी हूं,इसलिए नहीं दे सकती ढांचा ध्वंस पर बयान : उमा भारती

अयोध्या। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती ने मंगलवार को राम नगरी पहुंच दर्शन पूजन किया। ढांचा ध्वंस के बाबत मीडिया के सवाल पर कहा कि ‘मैं प्रकरण में आरोपी हूं’ इसलिए कोई बयान नहीं दे सकती’। राम नगरी के जन्मभूमि स्थित ढांचे को 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने ढहा दिया था। मामले की सुनवाई लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में चल रही है। मंगलवार को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती का सीबीआई की विशेष अदालत में बयान दर्ज होना था, लेकिन लखनऊ कचहरी में एक अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अदालती कार्रवाई स्थगित कर दी गई। इसके चलते सीबीआई की विशेष अदालत में बयान दर्ज कराने पहुंची भाजपा नेत्री उमा भारती राम नगरी अयोध्या पहुंच गई। राम नगरी पहुंचे भाजपा नेत्री ने हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन पूजन किया और परिसर पहुंच रामलला को मत्था टेका।
अयोध्या पहुंची उमा भारती से मीडिया ने ढांचा ध्वंस के बाबत सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बोली की मैं मामले में आरोपी हुन और मामले की दाल की सुनवाई चल रही है। इसलिए कोई बयान नही दे सकती। राम मंदिर की ऊंचाई को लेकर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का जिम्मा देख रहे लोगों को सब कुछ बखूबी पता है। वह लोग जो भी करेंगे।वह अच्छा ही करेंगे।