-भारतीय किसान संगठन ने प्रशासन को धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
मिल्कीपुर। तहसील के मोहम्मदपुर गांव में सैनिकों की जमीनों पर अवैध हस्तक्षेप करने पर नव भारतीय किसान संगठन ने प्रशासन को चेताते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है। नव भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा ने बताया कि किसान संगठन से जुड़े किसान नेता प्रदेश महासचिव व सेवानिवृत्त सैनिक प्रेम नारायण दुबे, की जमीन पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा अवैध हस्तक्षेप कर कब्जा करवाने की कोशिश की जा रही है यदि समय रहते हुए प्रशासन ने दबंगों के ऊपर कार्यवाही न किया तो किसान संगठन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।
बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील के मोहम्मदपुर गांव के निवासी जग नारायण दुबे, प्रेम नारायण दुबे, कमल नारायण दुबे व वीरेंद्र कुमार दुबे सभी सैनिक व पूर्व सैनिक हैं।इनके पिता श्रीनिवास दुबे के देहांत के बाद उनके नाम की जमीन-जायदाद उनके चारों बेटों के नाम पर वरासतन स्थानांतरित हो गई है।साक्ष्यों के अनुसार चकबंदी के दौरान चक संख्या 1550 में 0.923 हेक्टेयर रकबे का चक श्रीनिवास दुबे के नाम पर उपसंचालक चकबंदी के स्तर से बना था। जिसमें चकबंदी अधिकारी व बंदोवस्त अधिकारी के आदेश भी समाहित था। इसी भूमि को लेकर विपक्षी राम बक्स के परिवार वाले विवाद करते रहते हैं।
चूंकि श्रीनिवास दुबे के चारों लड़के सैनिक होने के नाते अक्सर सपरिवार बाहर ही रहते हैं और ये लोग अपने पैतृक जमीन की बुआई करके बाहर चले जाते हैं जिसका फायदा उठाकर रामबक्स के परिवार के लोग फसल को नुकसान पहुंचाते हैं और जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास करते हैं। इसकी शिकायत पर पूर्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर निशान देही भी कराया था। अभी हाल ही में खंडासा थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर शिकायत किया था जिसपर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने 15 नवंबर को जाकर विपक्षी स्वर्गीय रामबक्स के परिवार वालों को कड़ी फटकार लगाई थी।नव भारतीय किसान संगठन के प्रदेश महासचिव प्रेम नारायण दुबे ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान चुनावी रंजिश के कारण हम लोगों परेशान करने की नियत से विपक्षियों से सांठगा