राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे एक करोड़
कहा- यूपी सीएम दें भूमि बनवाएंगे महाराष्ट्र भवन

अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट को वह एक करोड़ रुपए का दान अपने ट्रस्ट की ओर से देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में भूमि उपलब्ध कराए, इस भूमि पर आने वाले समय में महाराष्ट्र भवन का निर्माण कराया जाएगा।
अयोध्या प्रवास के दौरान पंचशील सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे नें व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेरी तीसरी अयोध्या यात्रा है पहली बार 1918 में अयोध्या आया था। दूसरी बार जब मैं अयोध्या आया तो उस समय लोकसभा चुनाव होने वाले थे। हमनें कहा था कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार कानून बनाकर अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मन्दिर बनवाये। भाजपा सरकार ने कोई कानून नहीं बनाया परन्तु अदालत ने मन्दिर निर्माण की बाधाओं को दूर कर दिया। उन्होंने कहा कि इच्छा थी कि सरयू आरती करूँ, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से आरती नहीं कर पा रहा हूं। मैंने अपने प्रदेश की जनता से आह्वान किया है कि कहीं भी भीड़ इकट्ठा न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए जिस ट्रस्ट का निर्माण हुआ है उसका बैंक खाता भी खुल गया है। हमें वह दिन याद आता है जब हमारे पिता बाला साहब ने राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं सरकार की ओर से नहीं अपने ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दे रहा हूं। अनुरोध है कि मेरा छोटा सा यह दान ट्रस्ट स्वीकार करें। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि वह जमीन अयोध्या में दे तो शिव सैनिकों और महाराष्ट्र से अयोध्या में रामलला का दर्शन करने आने वाले नागरिक के लिए महाराष्ट्र भवन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जब भी मैं इधर आता हूं भगवान श्री राम की कृपा से कुछ न कुछ कामयाबी लेकर आता हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार अयोध्या आया था तो छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मभूमि की मिट्टी लेकर आया था और प्रभु राम के चरणों में अर्पित किया था। उस समय भी हमने कहा था कि मैं अयोध्या भगवा परिवार के साथ बार-बार आऊंगा और दर्शन करके प्रभु राम का आर्शिवाद लूंगा। भविष्य में भी जब भी मौका मिलेगा शिवसेना परिवार के साथ अयोध्या आऊंगा और रामलला का पूजन-अर्चन करूंगा। उन्होंने कहा कि उनके पिता बाला साहब ने राम मन्दिर आन्दोलन का नेतृत्व किया था। शिलापूजन के दौरान महाराष्ट्र के गांव-गांव से राम भक्त अयोध्या श्रीराम लिखी शिलाओं को लेकर पहुंचे थे और उनका पूजन किया था।