15 बच्चों ने 95 प्रतिशत से पाया अधिक अंक
अयोध्या। उदया पब्लिक स्कूल के 15 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 44 बच्चों नें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। वहीं हयूमेनटीज स्ट्रीम की आकाक्षा पाण्डेय ने 98.6 प्रतिशत अंको के साथ, बायो ग्रुप में दिव्याशी हितेषी ने 98.2 प्रतिशत अंको के साथ, मैथ्स ग्रुप में 96.4 प्रतिशत अंको के साथ दिव्याशू शर्मा तथा कामर्स स्टीम में अभिषेक सिंह ने 96.2 अंको के साथ सफलता पायी है। उदया पब्लिक स्कूल के 198 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। जिसमें 15 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 44 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। अन्य अधिकांश विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।
उदया पब्लिक स्कूल के छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के चेयरमैन डा0 चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, प्रबन्ध निदेशक अपूर्वा त्रिपाठी, प्रधानाचार्य श्री जीवेन्द्र सिंह, वाइस प्रिंसिपल निधी सिन्हा तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों डॉ0 के एस मिश्रा, डॉ0 ए के तिवारी, डॉ0 डी डी दूबे एल बी यादव, प्रशान्त तिवारी, उपेन्द्र शर्मा, अभिनव त्रिपाठी, प्रतिष्ठा शर्मा, तौसीफ हसन, ऋषि कपूर, गोपाल जी, राजीव शर्मा, सिद्धार्थ शंकर, आर पी सिंह, हरीश मिश्रा, रूचि विश्वास, विवेक मिश्रा, रीना त्रिपाठी, अजीत उपाध्याय, सौरभ गौड, अमित तिवारी, परमीत सिंह, नाजिमा कलीम, कमल प्रधान आदि को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
द कैम्ब्रियन स्कूल का शत-प्रतिशत रहा परिणाम
द कैम्ब्रियन स्कूल का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। गुरकीरत सिंह ने सर्वाधिक अंक 94.8 प्राप्त कर अव्वल रहें साथ ही अदिती, तनिषा जैन व सिमरन मोटवानी ने 94.4 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रही व नैवेघ तिवारी 93.4 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही श्रुति जयसवाल, स्मृति पाठक, शिवांशिका अग्रवाल, हर्ष सचदेवा, प्रभजोत कौर व उत्कर्ष जयसवाल ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया। साथ ही 21 बच्चों ने अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर द कैम्ब्रियन स्कूल का नाम पूरे जिले में गौरान्वित किया।