स्थानान्तरित का बैंक के कार्यकारी निदेशक अजय व्यास ने किया उदघाटन
अयोध्या। यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक अजय व्यास ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में यूको बैंक की एक शाखा नई खोली जायेगी। जिसके साथ ही साथ एटीएम मशीन भी लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में हम आये हुए हैं। उन्होंने कहा कि बैंक की सेवा दो वर्ष करते हो रहा है और आगे भी अभी करूंगा। मेरा प्रयास है कि यूको बैंक की जितनी भी शाखायें देश में हैं सबको सुदृढ़ और अच्छा बनाने का कोशिश कर रहा हूं। जिला फैजाबाद में १९७४ से यूको बैंक की शाखा सिविल लाइन के रिकाबगंज में खुली थीं जो आज यहां से स्थानान्तरित हो करके खवासपुरा में स्थापित हुई है। इसी का उन्होंने आज उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की जितनी यूको बैंक की शाखायें हैं उनकी मजबूती दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बनने से बहुत तेजी से विकास हो रहा है। इसलिए मैं प्रयास करूंगा कि यहां पर एक यूको बैंक की नई शाखा और एटीएम शीघ्र खोला जा सके। उन्होंने कहा कि मेरी यहां के ग्राहकों से भी बातचीत हुई है। उन्होंने सहयोग देने का वादा भी किया है। देश के सभी यूको बैंक की शाखाओं में करीब-करीब दिव्यांग लोगों के लिये आने-जाने की सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या के आज इस ब्रांच में जिसका मैं उद्घाटन कर रहा हूं इसमें भी मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि कोई भी दिव्यांग बैंक में आकर अपना योगदान कर सके। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा यूको बैंक के किसी बैंक में मर्ज होने का अभी कोई चर्चा नहीं है। अगर इस तरह का कोई बात है तो वह गलत है। उन्होंने कहा कि यह बैंक काफी तरक्की कर रहा है और मेरा प्रयास भी यही है कि आगे करता रहेगा। उनके साथ इस अवसर पर लखनऊ के अंचल प्रमुख ओमप्रकाश वर्मा, उप अंचल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक रणधीर कुमार, फैजाबाद ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार सिंह, उप शाखा प्रमुख पल्लवी श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक प्रशांत सिंह, विशेष सहायक प्रमोद सिंह, प्रधान रोकडिय़ा वंदना मौर्या के साथ अन्य लोग मौजूद थे। यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक अजय व्यास बैंक का उद्घाटन करने के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर जाकर मत्था टेका। उन्होंने कनक भवन मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया और सरयू तट के नये घाट पर जल से आचमन किया। श्री अजय व्यास रामलला के मंदिर निर्माण में लग रहे पत्थरों को भी बड़ी बारीकी से देखा और विश्व हिन्दू परिषद मुख्यालय कारसेवकपुरम् भी गये।