अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के ग्राम बरई पारा पुलिया के पास से पुलिस टीम ने दो युवको गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पानी के पंखे की चोरी में अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर से मिली सूचना पर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार का. धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल शैलेश गुलाबचंद ने अनीश उर्फ करिया पुत्र वाजिद अली निवासी टेकी तिवारी का पुरवा पम्पारपुर थाना महाराजगंज अयोध्या व प्रिंस तिवारी पुत्र हनुमान तिवारी टेकी तिवारी का पुरवा पंपारपुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या को चोरी के पानी के पंखे के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थाना महाराजगंज में पंजीकृत धारा 380 व 411 के तहत अनीश व प्रिंस तिवारी को जेल भेजा गया है।