अयोध्या। जनपद की कैण्ट थाना पुलिस ने चोरी के टुल्लू पंप के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसका दर्ज चोरी के मुकदमें में चालान किया है। सोमवार को सीओ सिटी शैलन्द्र सिंह ने बताया कि कैंट पुलिस में टुल्लू चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। 24 घण्टे के अन्दर कैंट पुलिस ने जमथरा चुंगी तिराहा से राम मुनेर निवासी नया पुरवा उचवां थाना कैण्ट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चुराया गया टुल्लू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दर्ज मुकदमें में बरामदगी की धारा बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी का चालान किया है।