-चोरी हुआ 2 कुंतल 53 किलोग्राम लोहा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से चोरी किया गया 2 कुंतल 53 किलोग्राम लोहा एवं चोरी में प्रयुक्त बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए शातिर चोरों को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है
। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए का निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी की ओर से कराया जा रहा है। कुमारगंज बाजार में निर्माणाधीन ओवरब्रिज हेतु शिवनाथ पुर गांव के पास भारी मात्रा में लोहा रखा हुआ था जिसे चोरों ने अपना निशाना बना लिया था और भारी मात्रा में ओवरब्रिज निर्माण हेतु रखे गए लोहे को पार कर दिया था। घटना के बाद कुमारगंज पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर गहन छानबीन शुरू कर दी थी।
उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा ने हमराही टीम के साथ ग्राम शिवनाथपुर के पास चोरी किए गए 2 कुंतल 53 किलोग्राम लोहा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित दो युवकों प्रदीप यादव व अखिलेश कुमार यादव को नेमा का पुरवा मोड़ कुमारगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर चोरों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 175/22 धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज्द करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा के अलावा उप निरीक्षक अभिषेक सिंह एवं कांस्टेबल अजय कुमार, अभय यादव व आलोक मिश्रा शामिल रहे।