मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उप निरीक्षक अभिषेक सिंह हमराही सिपाहियों के साथ रात्रि गश्त देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में लगे थे। इसी दौरान पिठला बार्डर के पास दो व्यक्तियों को रोक कर पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान 2 देशी तमंचा 315 बोर एवं 2 कारतूस सहित दो अलग-अलग पीली पन्नी में लगभग 42 ग्राम व 52 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम श्यामू सरोज पुत्र राम अजोर निवासी आर्य समाज मोहल्ला कटरा राजा हिम्मत सिंह थाना अमेठी व मुकीम पुत्र फेक्कू खान निवासी कोटवा थाना- मुसाफिर खाना जनपद अमेठी बताया। पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस टीम थानेेे ले आई। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित नारकोटिक्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभिषेक सिंह के अलावा उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा कांस्टेबल मनदीप चौधरी व अजय कुमार शामिल रहे।