बीकापुर। बैंक आफ बडौदा के निकट बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीर के द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाए गए,जहां चिकित्सक राम नाथ ने प्राथमिक उपचार के बाद बालिका की हालत गंभीर होने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालपुर निवासी राकेश कुमार उम्र 38 पुत्र हीरालाल, पिंकी पत्नी राकेश कुमार,आकाश, अंकुर बाइक पर सवार होकर जाते समय बैंक आफ बड़ौदा बीकापुर के पास जैसे पहूचे उसी समय तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर उपचार के लिए लाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पिंकी की हालत गंभीर होने पर जिला रिफर कर दिया गया।
स्कूटी व बाइक में टक्कर युवक गम्भीर
बीकापुर। खजुरहट पेट्रोल पंप के निकट रविवार को स्कूटी और बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची यूपी डायल 100 की पुलिस टीम के द्वारा घायल युवक को सीएचसी बीकापुर लाया गया, जहां चिकित्सक वेद गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट पेट्रोल पंप के पास स्कूटी सवार हाइवे मार्ग पार करते समय बीकापुर से कूरेभार जा रहे बाइक सवार की टक्कर होने पर बाइक सवार राहुल मिश्रा पुत्र दरोगा निवासी पूरे ग्राम मधुकर पुरवा मयांग थाना कूरेभार सुल्तानपुर को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि दूसरा युवक सत्येंद्र मिश्रा बाल बाल बच गए। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक अपने रिश्तेदार जीजा के घर से होकर अपने घर जाते समय यहा दुर्घटना हुई । इसी तरह मलेथू कनक से कोछा मार्ग पर रविवार को बाइक से जाते समय गिर कर घायल हो गए। घायल को सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाए गए। चिकित्सक राम नाथ ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर घर जाने के लिए छुट्टी दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक रणधीर सिंह पुत्र शिव प्रसाद निवासी सराय खरगी अपने बाइक से जाते समय गढ्ढे युक्त सड़क में अनियंत्रित होकर गिरने से जख्मी हो गए।