पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो वर्षीय बच्ची की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज से जिला अस्पताल रेफर

अयोध्या। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे माइलेज स्टोन 79.2 के पास तेज रफ्तार मारुति सुजुकी ईको कार अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों ने सभी घायलों को किसी तरीके से बाहर निकाल कर पड़ोस स्थित सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 2 वर्ष की बच्ची वंशिका को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला समेत दो लोगों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया है।

वही कार चालक और 3 साल की गुड़िया का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कार सवार सभी लोग पटना बिहार से शादी में शामिल होकर शाहजहांपुर वापस जा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर क्षेत्र के करकौर गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र भूप राम 30 वर्ष, जूही पत्नी संतोष कुमार 25 वर्ष, गुड़िया 3 वर्ष, वंशिका 2 वर्ष पुत्री संतोष कुमार व विजय कुमार पुत्र नाथू राम 42 वर्ष, अमित कुमार पुत्र संजीव गुप्ता 20 वर्ष, राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश 42 वर्ष कार डीएल -8 सीएएम 5373 से पटना बिहार में शादी समारोह से शामिल होकर शाहजहांपुर वापस जा रहे थे।

हलियापुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे माइलेज स्टोन 79.2 पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की जानकारी पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां मौजूद डॉ अरविंद कुमार मौर्य, डॉ दुर्ग विजय ने देखने के बाद 2 वर्षीय वंशिका को मृत्यु घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल जूही, राजेश कुमार व अमित कुमार का प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़े  अयोध्या-बलरामपुर राजमार्ग को फोरलेन बनाने और रिंग रोड पर अंडरपास की मांग

वही कार चालक सलमान खान, और विजय कुमार संतोष व 3 वर्षीय गुड़िया का इलाज अस्पताल में चल रहा है डॉक्टरों ने बताया की ये लोग खतरे से बाहर हैं। कार सवार लोगों की माने तो कार चालक सलमान शराब के नशे में गाड़ी को 90 से 95 की स्पीड में चल रहा था। मना करने पर भी नहीं मान रहा था अचानक गाड़ी मोड़ दिया। जिससे कार पलट गई और हादसा हो गया।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya