बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र में बीते चौबीस घंटो में अलग अलग गांव में दो युवतियों ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शवों कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चाक घर भेज दिया गया है। पहली घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे चौकी अंतर्गत खिदिरपुर गांव शनिवार देर शाम बीस वर्षीय रीना पुत्री भरत ने कमरे के अंदर लगे पंखे के हुक साड़ी का फंदा डालकर उस समय जान दी जब परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे। पिता भरत किसी के मैयत में गया था। दूसरी घटना रविवार की भोर में मोतीगंज पुलिस चौकी अंतर्गत शंकरपुर गांव में 18 वर्षीय क्रांति पुत्री संतराम कमरे में लगा बरेर में दुपट्टे के सहारे गले फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही बीकापुर प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव अपने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर लटकते शव को जमीन पर नीचे उतरवाया और मृतका के परिजनों से पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्रांति का तीन वर्षों से मानसिक संतुलन गड़बड़ होने से इलाज चल रहा था।
4