-यौन शोषण में फंसा देने को तीन लाख मांगा था
अयोध्या। यौन शोषण के मुकदमे में फंसा देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली दो महिलाओं को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के आदेश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में कैंट प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह की टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि गिरफ्तार अभियुक्त किरन सिंह और खुशबू उर्फ सीमा उर्फ शमायौन शोषण जैसे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देकर 03 लाख रुपये की मांग कर रही थीं। दोनों महिलाओं ने यौन शोषण के मामले में फंसाने को कई अन्य लोगों को ब्लैकमेल कर अवैध तरीके से रुपये वसूला करती थीं। 28 मई 22 को वादी मुकदमा ने प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी।
विवेचनात्मक कार्रवाई एंव साक्ष्य संकलन के आधार पर 29 मई 22 को आरोपी किरन सिंह निवासी खेमीपुर निधियांवा थाना तारुन जनपद अयोध्या तथा खुशबू उर्फ सीमा उर्फ शमा को स्थान कौशल पुरी फेस 2 थाना कैण्ट से समय 11.45 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।