चार एन्ड्राइड मोबाइल व 15 मेमोरी कार्ड बरामद
मिल्कीपुर। कुमारगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । मंगलवार की शाम बाजार में खरीदारी कर रहे लवलेश पांडेय की जेब से दो युवक रखा मोबाइल निकाल रहे थे कि उसे पकड़ लिया गया सूचना के बाद एसओ राजेश कुमार, उप निरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल पिन्टू यादव, प्रेम चौहान टीम ने दोनों को थाने ले आई तलाशी लेने पर उसके पास से चार मल्टीमीडिया मोबाइल सेट, 15 मेमोरी कार्ड समेत चार सिम बरामद हुआ ।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 13 वर्षीय करन कुमार पुत्र टमाटर लोनिया व 23 वर्षीय पिंटू लोनिया पुत्र रतन महतो निवासी बाबूपुर थाना तिनपहाण जिला साहबगंज झारखण्ड का निवासी है उसके पास से मिला मोबाइल उन्नाव ,लखनऊ जनपद का है जहां से उसके द्वारा चोरी किया गया था ।पूछताछ में बताया कि रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाली जगहों से मोबाइल चोरी करते हैं। मोबाइल चुराने के बाद स्मार्ट फोन को एक से तीन हजार रुपये में तथा फीचर मोबाइल फोन को 200 से 500 रुपये में बेच देते थे। थानाध्यक्ष कुमारगंज राजेश कुमार ने बताया कि लवलेश पांडे की तहरीर पर दोनों मोबाइल चोरों के खिलाफ अपराध संख्या 241/19 धारा 379 ,411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।