-मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से छीनते थे चेन
अयोध्या। नगर में सुबह मॉर्निग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले गैंग के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली नगर पुलिस ने यह गिरफ्तारी देवा हॉस्पिटल ओवरब्रिज के पास से बुधवार को की है। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।कोतवाल नगर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बाइक व एक सोने की चेन बरामद की गई है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अभिमन्यु शुक्ला की टीम ने बुधवार को देवा हास्पिटल ओवरब्रिज के पास सोनू पाल निवासी कादीपुर गाडर व अभिषेक उर्फ उत्कर्ष पाण्डेय निवासी तेलियागढ़ थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी स्वतंत्रता दिवस पर सुबह मार्निंग वाक पर निकली महिला से गुलाबबाड़ी के पास से चेन छीनकर भाग गये थे।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी की फुटेज के जरिए दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई है।उन्होंने बताया कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपियों ने गोंडा के टीकरी जंगल के पास लगभग एक माह पूर्व एक घर से सामान चोरी किया था। गोसाईगंज के टंडौली रेलवे क्रासिंग के पास से एक दुकान से गैस सिलेंडर आदि चोरी किए थे।