– कोतवाली नगर व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
अयोध्या। पलक झपकते ही मोटरसाइकिल गायब करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में नगर कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से 08 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जनपद में अपराध नियंत्रण को डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली नगर और सर्विलांस पुलिस टीम ने इसी क्रम में बाइक चोर गिरोह के दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसपी सिटी विजयपाल सिंह के निर्देशन व एएसपी/ नगर पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक जगन्नाथ मणि त्रिपाठी प्रभारी चौकी सिविल लाइन, सर्विलांस सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुष्पराज चौराहे के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपियों की निशानदेही पर जीआईसी ओवरब्रिज के नीचे से 08 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। बताया गया कि 06 फरवरी को अजीत यादव निवासी ग्राम कूढ़ा केशवपुर पुजारी का पुरवा थाना कोतवाली अयोध्या ने रेनू मैमोरियल हास्पिटल रिकाबगंज क्षेत्र से चोरी चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अविनाश चन्द्र ने शुरू की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम के एसआई जगन्नाथ मणि त्रिपाठी, सर्वदमन सिंह, सुनील कुमार, अविनाश चन्द्र, मुनिमन रंजन दूबे, कांस्टेबल राशिद खान, संदीप एवं सर्विलांस सेल, एसओजी टीम के हेडकांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार, लल्लू यादव ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना के आधार पर पुष्पराज चौराहे के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान गुड्डू निषाद निवासी हाजीपुर सिंहपुर थाना कैण्ट व सोनू पाण्डेय निवासी सरियांवा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के रूप में हुई। पूछताछ में चोरी की 08 बाइक बरामद की गई। अभियुक्तों ने बताया कि मोटरसाइकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहे थे। जिसकी बिक्री कर अपना खर्च चलाते हैं। पुलिस दोनों पर विधिक कार्रवाई कर कोर्ट के लिए भेज दिया।