-पांच मोटरसाइकिल और 12000 नकद बरामद
अयोध्या। पलक झपकते बाइक गायब करने व लूटने वाले गैंग के दो शातिर कोतवाली नगर पुलिस के हत्थे चढ़े हैँ। जिनकी निशानदेही पर लूट की पांच मोटरसाइकिल और 12000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। सोमवार को एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने पुलिस लाइंस सभागार में प्रेसवार्ता कर गैंग का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में बाइक चोरों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस अभियान में लगी थी। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली देवेन्द्र सिंह की टीम के उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश यादव प्रभारी चौकी नवीनमण्डी, सुनील कुमार यादव प्रभारी चौकी देवकाली, अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी जेल, राजेश यादव प्रभारी चौकी अलीगढ़, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र बहादुर सरोज मय पुलिस बल मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान जीआईसी तिराहे पर पहुंचे। जहां से मुकेश कुमार गुप्ता उर्फ सिन्टू निवासी मोहम्मदपुर महोली थाना रौनाही तथा सोनू यादव निवासी तेरहू का पुरवा सथरी रानी बाजार थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों के पास से पांच मोटर साइकिलें व लूट के 12000 रुपये की बरामदगी की गई। एसपी सिटी ने बताया कि 24 जनवरी 22 को नाका बैंक आफ बडौदा शाखा से 20000 रुपये निकाल कर अपने घर पलिया शाहबदी जार रही महिला से उसरु के पास से अभियुक्तों ने छीना था। जिसका मुकदमा कोतवाली नगर में पंजीकृत है। इसके अलावा अन्य जानकारियां भी मिली हैं। बताया कि दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है। कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।