कोरोना संक्रमण से अवध विवि के दो शिक्षकों की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एमसीए विभाग के इं. अमित भास्कर व कम्प्यूटर साइंस के डॉ. आशीष गुप्ता का इलाज के दौरान निधन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान एमसीए विभाग के इंजीनियर अमित भास्कर एवं कम्प्यूटर साइंस के एनपीआईयू में कार्यरत डॉ0 आशीष गुप्ता की कोविड-19 संक्रमण से आकस्मिक निधन हो गया। ये कुछ दिनों से संक्रमण की चपेट में थे। इंजीनियर अमित भास्कर विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 2011 से कार्यरत थे। वे अपने गृह जनपद जौनपुर में कोविड से संक्रमित हो गये थे।

इलाज कराने के दौरान सोमवार को देहांत हो गया। वही दूसरी ओर 01 मई, 2021 को कम्प्यूटर साइंस के डॉ0 आशीष गुप्ता का अपने गृह जनपद शाहजहांपुर में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। डॉ. गुप्ता 2018 में कम्प्यूटर साइंस विभाग में नेशनल प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेंसन यूनिट में कार्यरत थे। ये दोनों शिक्षक अपने पीछे दो साल की एक बेटी एवं पत्नी को छोड़ गये। आज इनके आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय परिवार शोकाकुल हो गया।

विश्वविद्यालय में हुई वर्चुअल शोक-सभा

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सोमवार को सांय 4 बजे वर्चुअल शोक-सभा आयोजित की। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं दुःख की घड़ी में उनके परिवार को कष्ट सहन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

शोक-सभा में कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आर0के तिवारी, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 संजय चैधरी, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 महेन्द्र सिंह, डॉ0 शशिकला सिंह, डॉ0 मोहित गंगवार, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 बृजेश भारद्वाज, डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, डॉ0 अनिल कुमार मिश्र, डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा, कविता श्रीवास्तव, डॉ0 अवधेश दीक्षित, डॉ0 अनुराग पाण्डेय, इंजीनियर विनीत सिंह, डॉ0 दिनेश सिंह, इंजीनियर राजीव कुमार, डॉ0 आरएन पाण्डेय, डॉ0 संजीव कमार श्रीवास्तव, डॉ0 अनिल कुमार विश्वा, गिरीश पंत, अनूप सिंह, डॉ0 मोहन तिवारी, दिव्य नारायण, राजीव त्रिपाठी, ब्रह्मानंद गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद, राजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya