गोसाईगंज। श्रृंगी ऋषि घाट पर आठ युवकों का समूह अचानक गहरे पानी में चला गया। सभी नदी में डूबने लगे, आधा दर्जन युवक तैरकर बाहर निकल आए जबकि दो युवक गहरे पानी में डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है । स्नान करने वाले युवक पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के हैं, सभी इंटर के छात्र भी बताए गए हैं। जो कि जनपद के अलग अलग विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करते है। घटना मंगलवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगी ऋषि आश्रम शेरवा घाट सरयू तट पर हुई।पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर से 8 छात्रों का एक समूह सरयू नदी में स्नान करने के लिए आया हुआ था । श्रृंगी ऋषि आश्रम घाट पर सरयू नदी में सभी छात्र स्नान कर रहे थे। नदी की गहराई का अंदाजा ना होने के कारण वे लोग अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जिसमें अभिषेक चौबे,उत्कर्ष प्रकाश,अनूप पटेल,विपुल गौड़,व राम कृष्ण तैर कर बाहर आ गए जबकि नलकूप कॉलोनी अकबरपुर निवासी अविरल सिंह उर्फ वरुण सिंह और सुधांशु वर्मा पुत्र सूर्य भान वर्मा निवासी चनैनी थाना इब्राहिम पुर अम्बेडकर नगर गहरे पानी में डूब गए। नदी से बाहर निकले युवकों ने मामले की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र,एसएसआई यशवंत दुबे,एसएन सिंह ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाशी अभियान शुरू कराया। करीब 2 घंटे की खोज के बाद डूबे हुए एक छात्र अविरल सिंह का शव बरामद हो गया जबकि दूसरे छात्र सुधांशु वर्मा की तलाश की जा रही है। तलाशी अभियान में शेरवा घाट ग्राम प्रधान दिलीप कुमार विमल भी गांव के गोताखोरों के साथ नदी में लापता युवक की तलाश में लगे हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि लापता छात्र का पता लगाने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा ।घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
Tags Ayodhya and Faizabad gosaiganj आधा दर्जन ने तैरकर बचाई जान श्रृंगी ऋषि घाट सरयू नदी में नहा रहे दो छात्र डूबे
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …