-मृतक अक्षय सिंह कैंब्रियन स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था और फागुन जिगल बेल में कक्षा 11 में पढ़ता था
अयोध्या। कैट थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात हुए एक कार दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि इनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल साथी को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है और दोनों का जमथरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है।
मृतकों की पहचान फागुन विरमानी (17) पुत्र जितेश विरमानी निवासी सीता सिंह की गली रिकाबगंज कोतवाली नगर और अक्षय सिंह (15) पुत्र राकेश सिंह निवासी हनुमानगढ़ी नाका कोतवाली नगर के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना में हर्ष नारायण अग्रहरि (18) पुत्र उदय नारायण निवासी देवनगर कालोनी नवीन मंडी कोतवाली नगर गंभीर रूप से घायल हुआ है। कैट थाना क्षेत्र में कार कंपनी गार्डन के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में कार का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक अक्षय कैंब्रियन स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था, जबकि फागुन जिगल बेल में कक्षा 11 में पढ़ता था। कैंट एसओ संदीप सिंह ने बताया कि कार दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हुई है,जबकि तीसरे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है और हादसे के कारण की छानबीन में जुटी है। प्रथमदृष्ट्या ओवरस्पीड और नियंत्रण खोना कारण माना जा रहा है।
एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाये जाने पर डाक्टर ने फागुन और अक्षय को मृत घोषित कर दिया,जबकि गंभीर घायल हर्ष अग्रहरि को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेफर किये जाने के बाद परिजन उसको विकास प्राधिकरण के निकट स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए और हालत नियंत्रण में न होने के बाद लखनऊ लेकर रवाना हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक अभी वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। हादसे की खबर के बाद दोनों छात्रों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घर का चिराग बुझने के बाद परिवार के लोग शोक-संतप्त हैं और शुभचिंतकों का आना-जान जारी है। पोस्टमार्टम हॉउस से लेकर घर तक लोगों की भीड़ रही। मीडिया से जुड़े शख्स के बेटे अक्षय की मौत को लेकर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा रहा तो फागुन के घर व्यापारियों और कारोबारियों का आवागमन होता रहा। मूल रूप से सर्राफा कारोबार से जुड़ा फागुन विरमानी का परिवार शनिवार की रात एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था।
परिवार के मुताबिक सभी समारोह से वापस लौटे और समारोह में खा पीकर फागुन भी घर आया। वह अपनी दादी के साथ मकान के ऊपरी मंजिल पर सोता था। देर रात मुख्य गेट में ताला बंद कर फागुन अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर घर से निकला और फोन पर तय कार्यक्रम के मुताबिक अपने दोस्तों नाका हनुनमानगढ़ी निवासी अक्षय सिंह और देवनागर कालोनी निवासी हर्ष अग्रहरि को साथ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार सवार अफीम कोठी की तरफ से तेजी से कंपनी गार्डन की तरफ जा रहे थे।
कंपनी गार्डन स्थित सीमेंट के पिलर में जोरदार टक्कर के बाद चौकीदार व अन्य को मामले की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस और परिवार को सूचित किया गया। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि सीमेंट का मोटा पिलर टुकड़ों में टूट गया और कार का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त कार से चाभी निकलवा भेजवाने के बाद दरवाजा खुला और फागुन के परिवार के लोग पहुंचे।