सूरत व जालंधर से प्रवासियों को लेकर फैजाबाद पहुंची दो स्पेशल ट्रेन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

थर्मल स्केनिंग के बाद रोडवेज बसों से भेजे जा रहे घर

अयोध्या। लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन से लाने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। गुजरात प्रांत के सूरत व पंजाब प्रांत के जालंधर से दो ट्रेनों के द्वारा लगभग 2400 लोगों को फैजाबाद लाया गया। थर्मल स्कैनिंग के बाद प्रशासन ने सभी को रोडवेज बसों के द्वारा उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में अयोध्या मंडल के अयोध्या, अमेठी सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती मंडल के बस्ती, संतकबीरनगर, देवीपाटन मंडल के गोंडा और बहराइच के श्रमिक शामिल हैं। फैजाबाद जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद ट्रेन में ही जिला प्रशासन ने सभी को भोजन का पैकेट व पानी की बोतल उपलब्ध कराई जिसके बाद सभी श्रमिकों को ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म पर ही सबकी थर्मल स्कैनिंग की गई जिसके बाद रोडवेज की बसों से उन्हें संबंधित जनपदों के लिए रवाना किया गया।

ट्रेनों से आने वाले श्रमिकों के लिए बनाई गयी ठोस रणनीति

अयोध्या। जनपद अयोध्या के फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर भविष्य में आने वाली ट्रेनों व आने वाले श्रमिको के लिए सफल कार्ययोजना के दृष्टिगत ठोस रणनीत नीति बनायी गयी है ताकि यथाशीघ्र उन्हें उनके जनपद में भेज जा सके। विगत 3 दिवसो में आई 4 ट्रेनों के लिए बनाई गई सफल रणनीति व अनुभवों को देखते हुए और फूलफ्रूफ व्यवस्था के तहत 2 टीमें बनाई गई हैं। यदि 1 दिन में 02 ट्रेनें आती है तो एक ट्रेन के श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उतारने, भोजन, पानी, स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्क्रीनिंग डेटा बेस तैयार करने, बसों में बिठाने, एवं गंतव्य जनपदों को रवाना करने का कार्य ए टीम करेगी जबकि दूसरी ट्रेन में आने वाले श्रमिकों के लिए बी टीम तैयार रहेगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर दो गेट बनाए गए दोनों गेट के पूर्व 5-5 काउंटर बनाए गए। प्रत्येक काउंटर पर जिला प्रशासन स्वास्थ्य व रेलवे के एक-एक कुल 3 कर्मचारी तैनात होंगे। गेट नंबर 1 पर जनपद अयोध्या के श्रमिकों को तथा गेट नंबर 2 पर अन्य जनपदों के श्रमिकों को 2-2 मीटर की दूरी पर बनाए गए गोले में खड़ा कर उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, चिकित्सा संबंधी पूछताछ ,थर्मल स्क्रैनिंग कर उन्हें एक पर्ची दी जाएगी जिसमें उनका पूर्ण विवरण, टेंपरेचर, बस नंबर अंकित होगा। गेट से बाहर निकलने पर उनकी सुविधा हेतु बस तक जाने हेतु सहायक काउंटर होगा जो इन्हें अपने बस तक जाने में सहायता प्रदान करेंगे। भविष्य में प्रत्येक बस में 24-24 श्रमिकों को रवाना किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि एक ट्रेन को 2 से ढाई घंटे मे खाली कराया जाएगा तथा समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने में 3 से 4 घंटे लगेंगे। एक श्रमिक का डेटाबेस नोट व थर्मल स्क्रीनिंग में औसतन 30 से 40 सेकंड लगेंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी श्रमिक बिना थर्मल स्क्रैनिंग व भोजन पानी के बाहर न जाने पाए इसके लिए विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं तथा सजग निगरानी की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि ट्रेन आने के 2 घंटे पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाती है। हर अधिकारी एवं कर्मचारी को अच्छी तरह से ब्रीफ कर दिया जाता है। सभी टीमें आपसी समन्वय के साथ टीम भावना के साथ कार्य कर रही है। जिसके अच्छे परिणाम आ रहे। इसी प्रकार पुलिस के अधिकारियों व जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा महत्वपूर्ण टिप्स दिए जाते हैं, दोनों अधिकारी दुवारा टीमए एवं बी दोनों के साथ कार्य सम्पन्न होने तक पूरा समय दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार विना थके सभी कार्यो को तेजी से पूरा कराते है।

इसे भी पढ़े  2027 में होगा व्यवस्था परिवर्तन : पल्लवी पटेल

ट्रेन से आने वाले प्रवासियों का श्रम विभाग ने किया पंजीयन

अयोध्या। जनपद में अब तक 04 ट्रेनो द्वारा कुल 5247 श्रमिको को लाया जा चुका है जिन्हें सोशल डिस्टेसिंग के साथ तत्काल भोजन, पानी उपलब्ध कराने एवं चिकित्सीय परीक्षण तथा थर्मल स्कैनिंग कर उन्हे 28-28 की संख्या में संबंधित जनपद मुख्यालय के जिला प्रशासन के संरक्षण में बसो से भेज दिया गया है। जहॉ जिला प्रशासन द्वारा श्रमिको का श्रम विभाग द्वारा पंजीयन कराकर 14 दिन के राशन किट्स एवं थर्मल स्कैनिंग के पश्चात होम क्वारंटीन कराया जायेगा। जनपद अयोध्या के श्रमिको को संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी के संरक्षण व दिशा निर्देशन में थर्मल स्कैनिंग के प्श्चात 14 दिन के राशन किट्स के साथ संबंधित ग्रामो में 14 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। जहॉ जनपद के कन्ट्रोल रूम एवं ग्राम/मुहल्ला निगरानी समिति के द्वारा सभी श्रमिको का प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधित पूछॅ-ताछॅ करेगी। उन्होंने आगे बताया कि जलंधर से आई पहली ट्रेन में 1254 श्रमिक, दूसरी ट्रेन 1330 साबरमती से आई ट्रेन में 1372 श्रमिको तथा सूरत से आई ट्रेन में लगभग 1200 श्रमिको का जनपद में आगमन हुआ। इन श्रमिको में अयोध्या, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, सन्तकबीर नगर, बस्ती, लखीमपुर, गोण्डा, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, श्रवास्ती, बहराइच, अमेठी, मऊ, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, महाराजगंज, बलरामपुर, आगरा, प्रयागराज, औरेया, बनारस, बॉदा, उन्नाव, कन्नौज, जालौन, मथुरा, मुरादाबाद, जौनपुर आदि जनपदों के श्रमिक शामिल थे।

अप्रैल माह की तरह 15 मई से होगा अतिरिक्त चावल का वितरण

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि ’‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के तहत अप्रैल महीने की तरह मई माह में भी 15 मई से अतिरिक्त चावल का वितरण 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क होगा। साथ ही 15 तारीख से सभी कार्डधारकों (अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी) को प्रति कार्ड 01 कि0ग्रा0 चना भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि निःशुल्क वितरित होने वाले चने का आवंटन 27 मार्च, 2020 को प्रचलित राशनकार्ड सूची के अनुसार किया गया है। अतः 27 मार्च तक जिन लाभार्थियों का नाम राशनकार्ड की सूची में शामिल हो गया है, वह कोटे से चना भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी कार्डधारक 15 मई से 25 मई के बीच टोकन के अनुसार अपने कोटे की दुकान से चावल तथा चना बिना किसी मूल्य के (निःशुल्क) प्राप्त कर सकते हैं।
01 मई से हो रहे नियमित खाद्यान्न वितरण के समय जिन लाभार्थियों का अॅगूठा ई-पॉस मशीन में फेल हो जाने के कारण खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो सका है, उनके लिये 11 मई को प्रॉक्सी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। ऐसे कार्डधारक 11 मई को अपने राशनकार्ड के साथ आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 अथवा ड्राइविंग लाइसेंस आदि की छायाप्रति लेकर कोटे की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त राशन कार्डधारकों से अपील की जाती है कि राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रुप से पालन करें। कोटे की दुकान पर बनाये गये गोले में खड़े होकर अपनी बारी से ही राशन प्राप्त करें। कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराये गये टोकन में अंकित तिथि व समय पर ही राशन लेने आयें, ताकि दुकान पर भीड़ जमा न होने पाये। सभी कार्डधारक अपना मुँह मास्क, गमछा, रुमाल व दुपट्टा आदि से ढक कर ही कोटे की दुकान पर आयें तथा साबुन-पानी, डिटाल व सेनेटाइजर आदि से हाथ धोने के उपरान्त ही ई-पॉस मशीन में अपना अॅगूठा लगाकर खाद्यान्न प्राप्त करें। कोटेदार, सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने हेतु बनाये गये गोले में जारी टोकन के अनुसार खड़े होने के लिये कार्डधारक से अनुरोध करते हुये सुचारु रुप से खाद्यान्न निर्गत करेंगें।

इसे भी पढ़े  कान्हा गौशाला में गायों की असमय मृत्यु पर गरमाई सियासत

कोविड-19 बचाव की व्यवस्थाओं के लिए लगाये गये विशेष सचिव स्तर के अधिकारी

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार मण्डल के पॉचो जनपद के लिए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए तथा की जा रही व्यवस्थाओ जिसमें कम्युनिटी किचेन, शेल्टर होम, अन्य प्रदेशो से लौटने वाले प्रवासी मजदूरो को समस्त व्यवस्थायें, क्वारंटाइन सेंटर्स की समस्त व्यवस्थाओ आदि की रिर्पोट देंगे। इस कार्य में उ0प्र0 शासन के विशेष सचिव स्तर के अधिकारी लगाये गये है जिसमें अयोध्या मनोज कुमार विशेष सचिव मो0 नं0 7800007373, अम्बेडकरनगर गिरिजेश त्यागी विशेष सचिव मो0 नं0 9451591440, सुल्तानपुर डॉ0 अशोक चन्द्र विशेष सचिव मो0 नं0 9412485399, अमेठी अखिलेश कुमार मिश्रा विशेष सचिव मो0 नं0 9412200877, बाराबंकी राजेश कुमार विशेष सचिव मो0 नं0 7060449988। संबंधित अधिकारीगण संबंधित जनपदो के जिलाधिकारी से सम्पर्क कर एवं जनपदो में जाकर अवश्यक रिर्पोट तैयार करने तथा इसकी रिर्पोट अपर आयुक्त प्रशासन अयोध्या मण्डल को प्रस्तुत करेंगे। मण्डलायुक्त ने नामित नोडल अधिकारियो को यह भी निर्देश दिये है कि निरीक्षण के शासन द्वारा चेक बिन्दु निश्चित एवं निर्धारित किये गये है उसके अनुसार निरीक्षण किये जाये तथा उसकी बिन्दुवार समीक्षा/निरीक्षण आख्या प्रतिदिन आयुक्त कार्यालय को सांय 06 बजे तक ईमेंल उपलब्ध कराई जाये।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya