एक का पैर टूटा कई चोटिल
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना अंतर्गत चैकी क्षेत्र चिलबिली के केशवपुर चिलविली गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला का पैर इस कदर टूटा की पैर की हड्डी बाहर दिखने लगी तथा कई अन्य को मामूली चोटें आयी।
उक्त गांव निवासी केशवपती पत्नी चंद्रराम ने तहरीर देते हुए कहा कि उसकी पुस्तैनी जमीन पर गांव के ही निवासी राजकुमार पुत्र भगौती बुधवार को जबरन कब्जा करने लगे जव वह मना करने गयी तो राजकुमार ,कांती पत्नी राजकुमार व इनके पुत्र विवेक व पुत्री नीलू ने उसे लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुमको जो करना हो करलो जमीन पर कब्जा कर ही लेंगे। थाना प्रभारी कुमारगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केशवपती की तहरीर पर उपरोक्त चारो के विरुद्ध अपराध संख्या 97ध्2019 धारा 323, 504, 506 व 325 आईपीसी तथा कान्ती की तहरीर पर चन्द्रराम ,शांती , केशवपती व दीपू के विरुद्ध अपराध संख्या 98ध्19 धारा, 323 ,504 ,506आईपीसी के तहत मामले को पंजीकृत कर लिया गया है।