अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के मिले शव
रूदौली। मंगलवार को रूदौली क्षेत्र में एक दिन में दो सनसनीखेज वारदातो से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक तरफ एक युवक का सन्दिग्ध परिस्थितियो में शव बरामद हुआ तो दूसरी तरफ एक नौजवान की हत्या कर शव बाग को फेंका दिया गया।दोनो घटनाओं से दिनभर पुलिस हलकान रही ।घटना के कारणों व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की है।घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने दोनों घटनाओं का मौका मुआयना कर जल्द से जल्द राजफाश के निर्देश दिये।
पहली घटना कोतवाली रूदौली क्षेत्र के आंसू मऊ -भिटौरा मार्ग पर लौटनबाघ गांव की है ।जहाँ सड़क पर ही एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के टीकर गांव के निवासी किंशन पुत्र कन्हैया 45 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक अपने ननिहाल टीकर में रहता था । सोमवार को अपने पैतृक गांव सहनी आया था।।मृतक की पत्नी गोधरा देवी ने बताया कि सोमवार को किंशन अपने चचेरे दामाद मंगल के यहाँ ग्राम सहनी में आया था ।वही दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के बनगांवा गांव के पास की है।जहां माइनर के किनारे बाग में एक 26 वर्षीय नव युवक की हत्या कर शव को बाग में फेंक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार जलालपुर गांव के निवासी कन्हैया पुत्र फूल चन्द्र लगभग 26 वर्ष सोमवार को घर से गजियाबाद कमाने के लिए निकला था ।जिसका मंगलवार को भेलसर -फिरोजपुर सम्पर्क मार्ग पर बनगांवा गांव के पास माइनर के किनारे स्थित एक बाग से खून से लतपथ शव पुलिस ने बरामद किया है । जिसके सिर पर चोट के निशान भी मिले है।कन्हैया का शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा गांव घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा।घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाये हो रही है।हत्या के कारणों में आशनाई की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू को ध्यान रखकर मामले की जांच में जुटी है।पुलिस क्षेत्रधिकारी डॉ धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि पहली घटना से सन्देह के घेरे में है और दूसरी घटना में प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है।दोनो घटनाओं के राजफाश के लिए टीमें लगाई गई है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।