अयोध्या। डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर ‘पल्लू भइया’ मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-8 अरिहन्त कप के सातवें दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा एम0वी0दास व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 रजनीश सिंह ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबहानी व आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। आयोजन समिति द्वारा आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल व आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’ ने आये हुये अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। दिन का पहला सेमीफाइनल मैच मुम्बई गेब्स व सेन्ट्रल क्रिकेट क्लब लखनऊ के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई गेब्स की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 124 रन बनाए। मुम्बई गेब्स के बल्लेबाज सन्दीप ने 60 रन व प्रदीप ने 20 रन बनाए। वहीं सेन्ट्रल क्रिकेट क्लब लखनऊ के गेंदबाज सत्यम् ने 3 विकेट व पिन्टू ने 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेन्ट्रल क्रिकेट क्लब लखनऊ की टीम 113 रन पर ही आल आउट हो गई। सेन्ट्रल के बल्लेबाज प्रियांशु ने 40 रन व विपुल ने 25 रन बनाए। वहीं मुम्बई गेब्स के गेंदबाज मनोज ने 3 विकेट व सन्दीप ने 2 विकेट हासिल किया। इस प्रकार से सेन्ट्रल क्रिकेट क्लब लखनऊ को हराकर मुम्बई गेब्स ने फैजाबाद प्रीमियर लीग-8 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिन का दूसरा सेमीफाइनल मैच लाइफ केयर लखनऊ व ओल्ड स्टार अयोध्या के बीच खेला गया। ओल्ड स्टार अयोध्या की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। लाइफ केयर टीम के बल्लेबाज दीपक ने 32 रन व आकाश ने 22 रन बनाए। वही ओल्ड स्टार के गेंदबाज पवनेश ने 3 विकेट व गौरांक ने 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओल्ड स्टार अयोध्या की टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओल्ड स्टार अयोध्या के बल्लेबाज प्रतीक ने 57 गेंदों पर 77 रन बनाए व अम्बुज ने 11 रन बनाए। लाइफ केयर के गेंदबाज अन्नू ने 2 विकेट हासिल किये। इस तरह से ओल्ड स्टार अयोध्या ने एम0पी0एल0-8 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच के मैन आफ दी मैच प्रतीक रहे। इस मौके पर संरक्षक अमल गुप्ता, सन्दीप वैश्य, गगन जायसवाल, विवेक साहू, आशीष जायसवाल, रत्नेश जायसवाल, अखिलेश पाठक, अमित सक्सेना, राजीव श्रीवास्तव, अखिलेश पाठक, विलाल, सैय्यद मो0 हमजा आदि लोग मौजूद रहे।
एफपीएल-8 के सातवें दिन खेले गये दो सेमीफाइनल मैच
9
previous post