पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तमंचा, कारतूस, नकदी व बाइक बरामद

अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट में चेकिंग के दौरान पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे चार में से दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने तमंचा, कारतूस व नकदी व मोटरसाइकिल बरामद की है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थाना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत खजुरहट से बीकापुर रोड, शाहपुर पारा मोड़ पर स्वाट व बीकापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार रात चेंकिग की जा रही थी। इस दौरान चार आरोपी पुलिस को देखकर शेरपुर पारा की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो रामबक्स निवासी दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व ओमप्रकाश पुत्र निबरे बल्दू का पुरवा बनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि रवि निवासी बल्दू का पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व बाबादीन निवासी दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा अंधेरे का अन्धकार का फायदा उठाते हुए भागने मे सफल रहे। रामबक्स से एक तमन्चा 315 बोर, तीन कारतूस, दो मोबाइल, 3 बाइक की चाबियां व लूट के 3250 रुपये नकद बरामद हुए। वहीं ओमप्रकाश से एक तमन्चा 315 बोर,तीन कारतूस, एक मोबाइल फोन, बाइक की तीन चाबियां व लूट के 3400 रुपए नकद व एक मोटरइसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों ने जनपद में कोतवाली बीकापुर व महाराजगंज क्षेत्र में लूटपाट व प्रयागराज, प्रतापगढ़, बहराइच, चित्रकूट, गोंडा व बलरामपुर में भी वारदात करने की बात कबूली है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya