अयोध्या। थाना महाराजगंज और स्वात टीम ने क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ऐमी घाट तिराहा पर पुलिस मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा कारतूस , दो मोबाइल और एक मोटर साइकिल बरामद की है।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम दौरान ऐमी घाट तिराहा पर ने चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे तो पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में 25 -25 हजार के इनामी बाबादीन पुत्र जगदंबा निवासी ग्राम बल्लू का पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोंडा के दोनों पैर व रवि पुत्र रामू निवासी दुल्लापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोंडा के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
तलाशी के दौरान बाबादीन के पास से 5,000 नगद एक तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक फोन व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की तथा रवि के पास से 2200 नगद, एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस , एक फोन बरामद हुआ है तथा 5 खोखा भी मिला है। दोनों के विरुद्ध धारा 307 व 3 / 5 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। घायलों को जिला चिकित्सालय अयोध्या में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है