गोसाईगंज। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने इलाके के एक गाँव के पास से दो लोगो को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेज दिया है।एसएचओ श्रीनिवास पांडे ने बताया कि एसआई जेएम त्रिपाठी एसआई मुकुल भारती,मुख्य आरक्षी एसएन सिंह, सिपाही मनोज पांडे,छोटू पासवान,देवेन्द्र श्रीवास्तव,उमेश,दीपक और राजकुमार के साथ गस्त पर थे।इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक जोगपुर नहर के पास किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में खडे है।सूचना पर हरकत में आई पुलिस जैसे ही नहर के पास पहुंची कि दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने जब उसे टोका तो वह भागने का प्रयास किया लेकिन भाग नही सका। जामा तलाशी में दोनों के पास से पुलिस को एक अदत तमंचा12बोर,एक देशी रिवाल्बर बोर रहित,एक ज़िंदा कारतूस व एक खाली खोखा बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभय कुमार मिश्रा पुत्र अजय कुमार मिश्रा निवासी गोपियापुर सरैया व विकास वर्मा पुत्र राकेश उर्फ़ सुधीराम वर्मा निवासी लालपुर थाना गोसाईगंज के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या276/19धारा3/25आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। वंही दूसरी तरफ पुलिस ने इलाके के वारंटी को भी जेल भेजा। जिसकी पहचान महेंद्र कुमार वर्मा पुत्र राजाराम निवासी बनघुसरा सरैया थाना गोसाईगंज के रूप में हुई।
अवैध असलहे के साथ दो लोग गिरफ्तार
15