अयोध्या। पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही आरक्षी भर्ती दौड़ में दो मुन्ना भाई पकड़े गये। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध मुकदमा कायम कर उन्हें जेल भेज दिया है। दौड़ में दूसरे के स्थान पर शामिल दोनों व्यक्तियों की शिनाख्त प्रिंस कुमार यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी पचपेडिया मठिया थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर व संदीप कुमार यादव पुत्र राम किशन यादव निवासी गोलीगंज थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त संदीप कुमार यादव अभ्यर्थी अभय नन्दन त्रिपाठी अनुक्रमांक 2152030905 के स्थान पर और अभियुक्त प्रिंस कुमार यादव के स्थान पर मुख्य परीक्षा में दूसरा अभियुक्त संदीप कुमार यादव परीक्षा में सम्मलित हुआ था। शारीरिक दक्षता परीक्षा दल के सदस्य निरीक्षक राम आसरे यादव की तहरीर पर कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 003/2020 आईपीसी की धारा 419, 420, 120 बी, के तहत अभियुक्त प्रिंस कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, अभय नन्दन त्रिपाठी व टीसीएस कम्पनी के कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में कोतवाली नगर के उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक दिवाकर, आरक्षीगण अजीत यादव व जनार्दन कुशवाहा शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ayodhya police शरीरिक दक्षता परीक्षा में पकड़े गये दो मुन्ना भाई
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …