अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने एक ट्रक मालिक से हुई साढ़े 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी और ठगी के मामले में दो और आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है।
कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि दर्ज मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक कमलेश कुमार की पुलिस टीम ने राकेश शर्मा उर्फ़ ओम प्रकाश शुक्ल (50) निवासी करनपुर शृंगीनारी थाना हर्रैया जिला बस्ती तथा शेख मुश्ताक (50) निवासी फतेहबाड़ी आरसीसी थाना सर्किस जनपद अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया है। दोनों का चालान किया गया है।
उन्होंने बताया की मामले में थाना क्षेत्र के पलिया शाहबदी निवासी निरंकार मिश्रा ने नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पहले ही एक आरोपी वीरेन्द्र सिंह निवासी मारापुर पट्टी थाना आसपुर देसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया जा चुका है।