दो लाख पचास हजार रुपये की लूट का खुलासा

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार दो फरार

गोसाईगंज। फ्रेंचाइजी संचालक से 29 नवंबर को अपाची बाइक बदमाशों द्वारा 2 लाख 50, हजार की लूट का खुलासा गोसाईगंज पुलिस ने किया जिसमें से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और दो फरार इस मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूटी हुई रकम के साथ असलहे भी बरामद हुए हैं। एसएसपी अयोध्या ने खुलासा करने वाले पुलिस टीम को 20 हजार रुपए इनाम दिया। गोसाईगंज प्रभारी सुरेश पांडे के लिए ये लूट एक बड़ी चुनौती थी। 15 दिन के अंदर पुलिस ने लूट का 1लाख 65 हजार बरामद कर लिया है।
बीते 29 नवंबर को स्टेट बैंक गोसाईगंज तथा सेंट्रल बैंक गोसाईगंज से अमसिन बाजार के फ्रेंचाइजी संचालक सोमनाथ बर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा से अपाची बाइक सवार बदमाशों ने 2 लाख 50 हजार रूपए लूट लिए थे। इस घटना में दिलीप बर्मा पुत्र स्वर्गीय राम जीत बर्मा निवासी वेलहिया थाना तारुन अयोध्या व अतुल बर्मा पुत्र रामभुवन वर्मा निवासी जलालपुर परशुरामपुर थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर का नाम सामने आया। हालांकि गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने सूझबूझ के साथ इन दोनों को 13 दिसंबर को मुखबिर के सूचना पर सुबह 4ः30 बजे बाला पैकोली रोड के पास से पकड़ लिया पकड़े गए अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो दिलीप बर्मा के कब्जे से लूट का घ्65000 नगद पिठू बैग जिसमें लूट के दौरान रखा हुआ ग्राहकों का पहचान पत्र एटीएम कार्ड बैंक के पासबुक फोटो डीएल व चाबी का गुच्छा व लूट की घटना से प्रयुक्त एक अदद देसी तमंचा 12 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। तथा अभियुक्त अतुल बर्मा के कब्जे से लूट का घ्100000 नगद बरामद हुआ। जिसमें दो अभियुक्त प्रिंस यादव पुत्र कमला यादव निवासी तेजापुर अंकारीपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या सफेद अपाची लूटी गई संपत्ति तथा राज सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह निवासी चाचिकपुर अम्बेडकरनगर के पास से बरामदगी विशेष है। अवैध तमंचा के संबंध में थाना गोसाईगंज मुकदमा संख्या 371/18 धारा 325 दिलीप बर्मा उपरोक्त के पंजीकृत किया गया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज व उनकी टीम को सफल खुलासा अनावरण लूट का धन बरामदी अभियुक्त गिरफ्तारी के संबंध में शहर में कार्य के लिए टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। वहीं फ्रेंचाइजी संचालक सोमनाथ शर्मा ने सही खुलासे से खुश होकर पुलिस को अपने पास से 5000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया। पुलिस ने अब इन लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। लूट के खुलासे में गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे एसएसआई राम उग्रह कुशवाह उपनिरीक्षक जगन्नाथ त्रिपाठी गुड्डू प्रसाद कांस्टेबल शिव शंकर पांडे धर्मेंद्र तोडिवाल एसएन सिंह शैलेश कुमार गुलाबचंद लल्लू प्रसाद यादव सर्विलांस सेल राय साहब की भूमिका सराहनीय रही।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya