पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
रुदौली। राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ में दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। पहली घटना मवई थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मवई ओवरब्रिज के पास दो ट्रकों के आगे पीछे की टक्कर में पीछे चल रहे ट्रक के चालक व परिचालक बुरी तरह से घायल हो गये। जबकि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रक से घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मवई भेजवाया जहां पर परिचालक दिलीप दुबे पुत्र राधेश्याम निवासी बिहरा भुलैया थाना हरैय्या जनपद बस्ती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि चालक बृजेश दुबे का इलाज चल रहा है।मवई थानाध्यक्ष चन्द्रभान यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।अभी तहरीर नही मिली तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।दूसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे शाह लाल गांव के पास की है।अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सुजीत कुमार पुत्र हरि द्वार प्रसाद लगभग 28 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना घोषी जनपद मऊ की मौत हो गई।जबकि बाइक पर सवार दूसरा राम सागर सिंह पुत्र रविन्द्र कुमार सिंह कुंजल पुर थाना मनका पुर गोंडा जख्मी हो गया।चौकी इंचार्ज हाइवे दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के बाद शव को विछेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है ।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।