अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर शुक्रवार को हुए हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत हो गई। वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला और युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि पड़ोसी जनपद गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित इस्माइलपुर बड़का पुरवा निवासी रवींद्र सिंह अपने भतीजे की शादी को लेकर दूल्हे की बुआ उर्मिला देवी (65) पत्नी कन्हैया बक्श सिंह निवासी कुसफर दरियाबाद थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी को लेकर अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी पहर लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर अयोध्या कोतवाली के बूथ नंबर चार स्थित एक होटल के सामने बस ने बाइक में साइड मार दी, जिसके चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी सड़क किनारे गिरने के चलते घायल हो गई।
भाई रवींद्र सिंह ने उनको 15.55 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं लखनऊ हाइवे पर ही सड़क हादसे में बाइक सवार रौनाही थाना क्षेत्र के दिगंबरपुर का रहने वाला नीरज (21) पुत्र रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता की ओर से 13.55 बजे जिला अस्पताल लाए जाने पर उसे मृत घोषित किया गया है।
उधर नगर कोतवाली क्षेत्र के धारा रोड दिलकुशा में रसोई गैस सिलेंडर की पाइप निकलने से महिला रीता सोनकर(45) पत्नी उजेरे झुलस गई। भतीजे दिलीप सोनकर की ओर से 16.00 बजे जिला अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं सड़क हादसे में घायल नगर कोतवाली के राठहवेली निवासी मो. समीर (27) पुत्र मुन्ना को एंबुलेंस के ईएमटी प्रभाकर ने 17.55 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के मेमो पर मृतकों का पोस्टमार्टम और अन्य विधिक कार्रवाई कराई जा रही है। अन्य मामलों की तहकीकात चल रही है।