25, 26 व 27 जून को अयोध्या के रामायण होटल में होगा आयोजन
अयोध्या। देशभर के ढाई सौ प्रतिनिधि शिक्षाविद् व दो दर्जन विश्वविद्यालय के कुलपतियों का जमावड़ा अयोध्या में होने जा रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इनका आगमन होगा। यह बैठक 25, 26 व 27 जून को अयोध्या में होगा। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी बैठक अवध विश्वविद्यालय में हुई।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा प्रभारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सुचारु रुप से लागू करने पर मंथन होगा। शिक्षाविद् नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करने पर होमवर्क करेंगे। 26 जून को अवध विश्वविद्यालय में स्थानीय लोगो का समागम होगा।
कार्यक्रम का व्यवस्था प्रमुख डा आरके सिंह व डा आलोक सिंह को, भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी डा ओम प्रकाश सिंह, डा विवेक सिंह, अरविंद सिंह पंकज को, आवास व्यवस्था की दिनेश मिश्रा, डा कनक बिहारी पाठक, यातायात की बालेन्दु भूषण, मंच साज सज्जा की डा रमेश प्रताप सिंह, डा रवीन्द्र बहादुर सिंह, मीडिया प्रचार की जिम्मेदारी रोहित पाण्डेय व अमित मिश्रा को सौंपी गयी है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से सीताराम मिश्रा, प्रो शिव कुमार तिवारी, विवेक सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, डा अनूप पाण्डेय, प्रो योगेन्द्र प्रसाद, वेद प्रकाश मिश्रा, सतीश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।