पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार के घर की लड़़वाई छत, समाजिक न्याय मोर्चा की पहल से मिला न्याय
बीकापुर । परोमा गाँव के पलायन के लिए मजबूर प्रभावती और उमा सिंह के परिवार को गाँव में आबाद करने, पीड़ित का छत डलवाने तथा मुकदमे की विवेचना इमानदारी से करने के आश्वासन पर सामाजिक न्याय मोर्चा के नेताओं ने गाँव जाने का फैसला बदल कर फैजाबाद लौटे।
भाकपा नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि सुबह से ही बीकापुर कोतवाली प्रभारी द्वारा गाँव जाने से रोकने के वावजूद सामाजिक न्याय मोर्चा के नेताओं भाकपा नेता अशोक तिवारी, माकपा नेता सत्य भन सिंह, भाकपा माले के जिला संयोजक अतीक अहमद प्रधान नागेश्वर नाथ कोरी बीकापुर पहुंचे। कोतवाल द्वारा गाँव पहुँच कर पलायित परिवारों को आबाद करवाने के बाद ही प्रतिनिधि मंडल गाँव जाने के फैसले को बदलने के लिए तैयार हुआ। उन्होंने कहा कि कोतवाल बीकापुर ने ने मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना इमानदारी से करके शीघ्र कार्यवाही का भी आश्वासन दिया गया। सामाजिक न्याय मोर्चा गत दिनों जिलाधिकारी को घटना से अवगत कराने के बाद परोमा गाँव जाने का निर्णय लिया था। इसी फैसले से हरकत में आए प्रशासन ने तीन माह से गाँव से भगाए गये दो परिवार पुनः गाँव में आबाद हो सकें।
बीकापुर पहुंचे प्रमुख नेताओं में भाकपा जिला सचिव राम तीर्थ पाठक, अयोध्या प्रसाद तिवारी, भाकपा माले नेता उमा कांत विश्वकर्मा, पवनकुमार वर्मा, परशुराम निषाद सहित दर्जनों लोग थे।