-रौनाही पुलिस ने दोनों घायल को इलाज के लिए व दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चौराहा फ्लाई ओवर पर मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार चार लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो को गंभीर चोट आई। जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेजा है।
बताते हैं कि घाट का पुरवा हंसराजपुर थाना बाबा बाजार अयोध्या निवासी अजय रावत उम्र लगभग 27 वर्ष अपनी पत्नी रीना 25 वर्ष पुत्री कविता 10 वर्ष पुत्र हर्ष 6 वर्ष को अपनी बिना रजिस्ट्रेशन वाली नई पैशन प्रो बाइक से बैठाकर राम मंदिर दर्शन के लिए घर से निकला था। सोहावल चौराहा हाइवे पुल पर पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सभी सड़क पर गिर गए और पीछे आ रहे किसी अन्य वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे रीना पत्नी अजय रावत उम्र लगभग 25 वर्ष कविता पुत्री अजय रावत उम्र लगभग 10 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पुत्र हर्ष समेत अजय की हालत गंभीर है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में मौत का शिकार बनी मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जाँच पड़ताल कराई जा रही है।