-विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर होगा फाइनल
अयोध्या। दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन पूरा बाजार के बच्चू लाल इंटर कालेज में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने किया था। प्रतियोगिता समापन तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पांच शिक्षकों को सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिताओं में बालीवाल, रस्साकसी तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कबड्डी में राजेपुर क्लब विजेता तथा मड़ना उपविजेता, बालीवॉल में अवध क्लब विजेता तथा शांतीपुर उपविजेता, रस्साकसी में ज्ञानापुर विजेता तथा मड़ना उपविजेता हुए। विजेता तथा उपविजेता टीमों को पूर्व सांसद ने मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। ब्लाक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोक सभा स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में खेलों का बढावा दिया है। खेल तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण आज युवाओं का खेलों के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने कहा खेल से हमारा शरीर चुस्त दुरूस्त रहता है। खेलों से टीम वर्क की भावना का विकास होता है। हमारे गांवों तथा कस्बे में प्रतिभाएं हैं। इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे वे अपने कौशल का प्रर्दशन कर पाते है। यही खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर बेहतरीन प्रर्दशन करके नाम रोशन करते हैं।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले में शिक्षक विनोद कुमार, वेद प्रकाश प्रकाश गुप्ता, सुधीर पाठक, प्रवीण सिंह, शिव शंकर प्रजापति, सरवर आलम शामिल हैं। कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडे, अयोजन समिति के संरक्षक देवेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य , अध्यक्ष दीप कुमार पाण्डेय, सचिव सतीश कुमार सिंह पिंटू, राजेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, करूणाकर पाण्डेय, शंभू नाथ सिंह दीपू, गिरीश पांडे डिप्पुल, जिपंस देवता पटेल, रामजीत निषाद, मनीराम निषाद, नीरज राणा, नींबू लाल कोरी, रामजन्म यादव, रामप्रीत वर्मा, अरुण तिवारी, योगेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, रमेश पांडे, रणधीर सिंह, टीपू सिंह, शत्रुघ्न जायसवाल, रणधीर सिंह डब्लू, सतीश पांडे अतुल सिंह, प्रधान ओम प्रकाश, राजेश सिंह, मटरू सिंह, सुधीर सिंह मुन्ना मौजूद रहे।