वीडियो कांफ्रेसिंग से होगी दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान में सिग्नीफिकेन्ट रोल ऑफ ई-एजुकेशन थू्र सोशल डिस्टेंसिंग ड्यूरिंग लॉकडाउन ऑफ कोविड-19 पैंडेमिक विषय पर 8 अप्रैल व 09 अप्रैल, 2020 को प्रातः 11 बजे जूम एप पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित होगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 प्रीतम बाबुशर्मा, एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पूर्व कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय दिल्ली तथा अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के चेयरमैन रहेंगे। संगोष्ठी में डॉ0 अनिल कुमार टेकिप लखनऊ, प्रो0 वी मंडी, डॉ0 भीम राव अंबेडकर इंस्टीट्यूट बेंगलुरु, डॉ0 चंद्रकांत तिवारी, इम्बुस ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ द्वारा परिचर्चा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त संगोष्ठी में इं0 मनीष सिंह, ओरेकल यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, डॉ0 अरुण कुमार पांडेय उपकुलसचिव भरतपुर विश्व विद्यालय, डॉ0 मुज्जमिल हसन, मदन मोहन मालवीय गोरखपुर, इं0 विमलेश सिंह आई बी एम पुर्तगाल प्रतिभागियों के साथ परिचर्चा करेंगे। सत्र में ही इं0 नवीन चंद्रा, प्रिंसिपल गोवेर्टमेंट पोलीटेक्निक, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 सचिदानंद शुक्ल, डॉ0 विनोद कुमार सिंह कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय, इलेक्ट्रॉनिक एजुकेशन का सामूहिक प्रभाव पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक प्रो0 सी नांजुन्दा स्वामी डॉ भीम राव अंबेडकर इंस्टिट्यूट बेंगलुरु होंगे। प्रो0 रमापति ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के दिशा निर्देशन एवं सुझाव पर यह देश का पहला विश्वविद्यालय है जो इस वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। कुलपति ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ये एक ऐसी नवाचार शैक्षिक पद्धति को बढ़ावा देगी जो कि आज के समय की आवश्यकता है। कोरोना वायरस की महामारी से आज पूरे देश में लॉकडाउन के कारण देश के सभी शैक्षणिक संस्थान, वाणिज्यिक संस्थान, विभिन्न अन्य संस्थान बंद है जिसकी वजह से सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में है। सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए सभी प्रतिभागी और एक्सपर्ट को इलेक्ट्रानिक मीडियम जूम क्लाउड एप द्वारा एक साथ जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक इं0 पारितोष त्रिपाठी ने बताया कि संगोष्ठी में कुल आठ सत्र जूम एप पर चलाये जायेंगे। जिसमें सौ से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। कुलपति द्वारा प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही वितरित किया जायेगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 रामपति मिश्र द्वारा की जायेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya