-पहले दिन कबड्डी के लीग व वालीवाल के हुए खिताबी मुकाबले, वालीबाल के फाइनल में कीन्हूपुर की टीम ने कुचेरा को हराकर बनी विजेता
मिल्कीपुर। विकासखंड मिल्कीपुर के सेवरा मोड़ स्थित श्री चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज में दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ।खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरूआत किया।इस मौके पर सांसद ने ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतियोगिताओं की जरूरत को बताते हुए कहा कि लोग खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाते हुए स्वस्थ रहें। वॉलीबॉल के 11 टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में कीन्हूपुर की टीम विजेता तथा कुचेरा की टीम उपविजेता रही।
तथा कबड्डी का प्रारंभिक मैच कर्मडांडा एवं उछाहपाली की टीमों के बीच खेला गया।जिसमें कर्मडांडा की टीम ने 40-13 से एकतरफा मुकाबले में उछाहपाली की टीम को पराजित किया।खेल प्रतियोगिता के आयोजक जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी ने बताया कि पहले दिन के खेल में कबड्डी के लिए पंजीकृत हुई 36 टीमों ने नॉकआउट चरण का अपना-अपना लीग मैच खेला तथा शेष मैच अगले दिन होगा।खेल प्रतियोगिता का संचालन भाजपा नेता संतोष शुक्ला एवं अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य ने किया।मैच रेफरी की भूमिका विश्वनाथ सिंह, सरवरे आलम, मोहम्मद वसीम खान,विनय तिवारी बिन्नू,मोहम्मद हुसैन आदि ने किया।
खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से सदस्य जिला पंचायत अशोक मिश्र,ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,मंडल अध्यक्ष कुचेरा अर्जुन सिंह,मिल्कीपुर अजय तिवारी,अभिषेक कौशल,दीपक पाठक, ऋषभ कसौंधन,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा,सुषमा मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह,बब्बू पांडे,अरुण गुप्ता, राजकुमार तिवारी, ऋषभ गुप्ता, राकेश तिवारी, राम सजीवन मिश्रा, उदयभान सिंह, आशीष तिवारी, ओमप्रकाश सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष,राकेश प्रताप सिंह, कैलाश जायसवाल,रणविजय सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।