अयोध्या ।केटी पब्लिक स्कूल परिसर में निर्मित महाराणा प्रताप भवन के सभागार में दो दिवसीय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के खुले अधिवेशन व कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन शुरू । कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एच बी सिंह के साथ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू व महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि सहित विभिन्न प्रदेशों से आए प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह के द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यकारिणी की बैठक शाम 4:00 बजे शुरू हो गई थी।
जिसमें विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष सहित पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह कर्नल बच्चन सिंह राणा व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू की उपस्थिति में बैठक शुरू की गई उसके बाद शाम लगभग 6:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह अपने गृह क्षेत्र जौनपुर से चलकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित हुए कुंवर हरिवंश सिंह के आगमन पर महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा व कार्यक्रम के संयोजक डॉ एचबी सिंह के द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया आपको बताते चलें कार्यकारिणी की बैठक आज समाप्त होकर 26 जून को खुला अधिवेशन संपन्न होगा जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न प्रदेशों से व आसपास के जिलों से तमाम क्षत्रिय बंधुओं की उपस्थिति रहेगी ।
खुले अधिवेशन में संगठन के द्वारा क्षत्रिय समाज के सापेक्ष किए गए कार्यों के संबंध में चर्चा व होगी, सरकार के समक्ष खुले अधिवेशन में विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन होगा जिनमें प्रमुख रूप से गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करना, आरक्षण को जातिगत आधार पर ना करके आर्थिक आधार पर करना, क्षत्रिय समाज के विभिन्न महापुरुषों को जाति के बंधन में जोड़कर प्रस्तुत करने वाले विभिन्न टीवी चैनल वह अखबारों पर प्रतिबंध लगाना, सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराना सहित तमाम मुद्दे शामिल होंगें