अयोध्या। एसओजी तथा अयोध्या कोतवाली पुलिस की टीम ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 70 मोबाइल, स्मार्ट वाच समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
सीओ अयोध्या आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सुबह बूथ नंबर चार के पास सर्विस लेन से कार सवार अभिषेक मणि त्रिपाठी निवासी दरियापुर थाना छपिया जनपद गोण्डा हाल पता पीर मोहल्ला अली गांव सरिता विहार दक्षिणी दिल्ली तथा आकाश वर्मा निवासी अन्धका थाना जैतपुर जनपद बाराबंकी को पकड़ा है।
इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 70 मोबाइल फोन,चार स्मार्ट वॉच,तीन एयर ड्राप तथा तलाशी में 6230 रुपये ,फर्जी कूटरचित दो आधार कार्ड,दिल्ली में पंजीकृत एक कार और एक कैरट बरामद हुआ है। प्रकरण में पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया गया है।