अयोध्या। नगर कोतवाली के कश्मीरी मोहल्ला में मकान में दरवाजा लगाने को लेकर सगे भाइयों के परिवार के बीच विवाद और मारपीट हुई। प्रकरण में पुलिस ने दोनों न पक्षों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है और दो का शांति भंग में चालान किया है। एक पक्ष से शिकायत में शिवानी अग्रवाल पत्नी अभिनव सिंह का आरोप है कि पूर्व में उसके देवर प्रफुल्ल ने अकेला पाकर छेड़छाड़ की कोशिश की थी लेकिन विरोध और हल्ला मचाने पर भाग गया था।
वह मकान में दरवाजा लगा रही थी तो देवर और देवरानी शिवांगी ने विवाद और गाली-गलोच किया तथा हमलवार हो गए। नाबालिक बेटे ने रिकार्डिंग करनी चाही तो मोबाइल छीन लिया और मारापीटा। उधर प्रफुल्ल सिंह का आरोप है कि दरवाजा लगाने को लेकर भाभी शिवानी से विवाद हुआ।
जिसके उन्होंने अपने मायकेवालों को बुला लिया और भाभी के साथ उनकी मां सविता अग्रवाल,पिता अरविन्द अग्रवाल,भाई शिवम् व शिवा तथा शिवा की पत्नी बीना ने हमला बोल उनकी तथा पत्नी शिवांगी अग्रहरि की पिटाई की। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामले में मारपीट, बलवा आदि की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ितों का मेडिकल इलाज कराया है। शिवा व शिवम का शान्ति भंग में चालान किया है।