गोसाईगंज। कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं, जबकि इसका एक साथी फरार बताया गया है। चोरी की अधिकांश बाइक जनपद के विभिन्न स्थानों से चुराई गई हैं। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मिली सूचना के आधार पर दो शातिर बाइक चोर सरोज वनराजा पुत्र सियाराम निवासी सौनेसा थाना महाराजगंज दूसरा अभियुक्त जय प्रकाश उर्फ जिलेदार पुत्र शिवप्रसाद निवासी जोगापुर थाना गोसाईगंज अयोध्या निवासी को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन बाइक बरामद की हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरी की वारदात में उसका सहयोग विनोद मिश्र उर्फ बुद्धू मिश्र पुत्र राम अभिलाष निवासी गोपिया पुर सरैया थाना गोसाईगंज करता था। हालांकि तीसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री निपुण अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, विशेष बॉर्डर चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 2 फरवरी रात्रि करीब 11ः15 बजे टंडौली क्रॉसिंग पर अयोध्या की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे तीन अभियुक्तों को टॉर्च की रोशनी से रोकने की कोशिश किया तो मोटरसाइकिल को पीछे मोड कर भागना चाहे मोटरसाइकिल सवार दो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया तथा एक अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त भाग गया, छानबीन और काफी पूछताछ के बाद पता चला कि सभी तीनों मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे अभियुक्त बेचने जा रहे थे दोनों को पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर है, आरोपी से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि उसने औैर भी र्कई मोटरसाइकिलें चोरी कर उनका विक्रय किया है। इन चोरी की बाइक को खरीदने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि वह मास्टर चाबी से बाइकों का लॉक खोल कर वारदात को अंजाम देते थे।इस संबंध में थाना गोसाईगंज में मुकदमा संख्या 51/2020 धारा 41/ 411/413 /419/ 420 467/468 गिरफ्तार भादवि पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक यशवंत द्विवेदी, उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता, कांस्टेबल धर्मेंद्र तोडीवान, शैलेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार, रविकात सरोज की विशेष भूमिका रही।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad चोरी की तीन बाइक के साथ दो गिरफ्तार
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …