रुदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र के सीवन गांव से बीते रविवार को गायब हुई शिक्षक की मोटरसाइकिल को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।साथ में पुलिस ने दो शातिर चोरो को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धमौरा गांव के निवासी शिक्षक केके यादव शाम को बाइक से सीवन गांव में स्थित खेत गए थे।गाड़ी खड़ी कर केके यादव खेत का भ्रमण करने लगे।खेत से वापस आने पर बाइक गायब मिली।भुक्तभोगी शिक्षक द्वारा रविवार की शाम पटरंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।सोमवार को पुलिस ने चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया। सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तो की पहचान इसराइल पुत्र अली जान निवासी सलारा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी व रसीद उर्फ अद्दा पुत्र रफीक खुर्दहा थाना पटरंगा अयोध्या शामिल है।जिन्हें जेल भेजा जा रहा है।
चोरी की बाइक से साथ दो गिरफ्तार
8
previous post