एसटीएफ और रौनाही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
अयोध्या। एसटीएफ व थाना रौनाही की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ व रौनाही पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में करीब 1 कुंटल 70 किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर एसटीएफ व रौनाही पुलिस ने सोहावल के तहसीन पुर टोल प्लाजा से 50 मीटर पहले ग्राम लखौरी के पास से एक कंटेनर को पकड़ा जिसमें मोहम्मद जीशान पुत्र अब्दुल करीम निवासी आजाद नगर एमडीए कॉलोनी संभल रोड थाना मझोला जिला मुरादाबाद तथा फरमान पुत्र नवाब जान निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया है। इनसे कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर इन लोगों ने बताया कि आसाम और बिहार से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह तस्करी करते थे।
पुलिस ने अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है। फिलहाल अवैध गांजा की तस्करी करने वाली गिरोह का खुलासा करते हुए एसटीएफ व पुलिस ने 1 कुंतल से अधिक गांजा बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।