100 किग्रा गोमांस व एक जिन्दा गोवंश के साथ दो गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-रौनाही थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी

अयोध्या। जनपद की रौनाही थाना  पुलिस ने 100 किग्रा गोमांस व 01 राशि गोवंशीय पशु (गाय) जिन्दा, बध करने के उपकरण एवं रस्सी, तराजू व बाट की बरामदगी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं गोवंसीय पशुओं का वध कर मांस की बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व राम कृष्ण चुतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन व निर्देशन में प्र0नि0 रामाश्रय राय थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 वेद प्रकाश गुप्ता मय टीम के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर थे और हम लोग नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब रसूलपुर नहर से निकली हुई बहरिया में कुछ व्यक्ति गोवंसीय पशुओं को काटकर गोमांस बेंच रहे है यदि शीघ्रता किया जाय तो पकडा जा सकता है । मुखबिर खास की सूचना पर मौके पर पहुँचकर देखा तो 08 व्यक्ति मौके पर मौजूद है, जो मांस के टुकड़े कर रहे हैं तथा एक मांस को तराजू बांट से तौल रहा है व मांस को बोरियों में भर कर पैक कर रहा है तथा टार्च जलाये हुए हैं और एक गोवंसीय पशु जो पेड़ से बंधा है। हम पुलिस वालों ने हिकमत अमली से 02 व्यक्तियों को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए मौके पर ही पकड़ लिए तथा शेष 06 व्यक्ति झाड़ झंकाल व रात्रि का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। अभियुक्तगण व माल को कब्जे में लेकर बरामद गोमांस का नमूना निकालकर शेष गोमांस व मलबा को मौके पर नष्ट किया गया तथा अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 151/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11घ पशुक्रूरता अधिनियम में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

इसे भी पढ़े  निकेश यादव बने ‘चैंपियन ऑफ़ चैंपियन’

गिरफ्तार अभियुक्तों में शोएब पुत्र लल्लू निवासी ग्राम जगनपुर थाना रौनाही व तोय्यब पुत्र लल्लू निवासी ग्राम जगनपुर थाना रौनाही का है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 वेद प्रकाश गुप्ता थाना रौनाही,उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव,हे0का0 मनोज यादव, हे0का0 बृजेश यादव, हे0का0 रामनिहाल, का0 सौरभ सिंह, का0 सर्वजीत चौहान, का0 गौरव,का0 श्याम सुन्दर शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya