-मुंबई से लौट रहे युवक के साथ हुई जहरखुरानी की वारदात का खुलासा
अयोध्या। तारुन थाना पुलिस ने मुंबई से लौट रहे युवक के साथ क्षेत्र में हुई जहरखुरानी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद किया है।
एसपी देहात बलवंत चौधरी ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के केरालाल खां निवासी अनारकली ने तारुन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो लोगों ने मुंबई से लौट रहे उसके पुत्र राकेश को ऐमीघाट पुल के पास नशीला पदार्थ खिला उसका बैग लूट लिया। थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी की टीम ने मनोज राना (45 वर्ष ) निवासी नारमोहम्मदपुर थाना जहागीरपुर जनपद गौतमबुद्ध तथा मैनू उर्फ रामनरायन ( 28 वर्ष) निवासी हतवा थाना नबाबगंज जिला गोण्डा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक, एक बोतल मे तारपीन का तेल,बिस्कुट का पैकेट, डायजापाम की पुड़िया तथा एक मोबाइल व 630 रुपया बरामद किया है। मनोज राना के खिलाफ गैंगेस्टर,एनडीपीएस के तीन और मैनू उर्फ रामनरायन निषाद के खिलाफ चोरी, लूट, बरामदगी समेत अन्य धाराओं में कुल 12 मामला दर्ज मिला है।